क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ? Why We Celebrate Christmas ?

यहोवा मेरा चरवाहा है
Spread the love

अनुक्रम

इस ब्लॉग में हम लोग क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ? इस विषय में जानकारी लेंगे।
( In this blog, we will learn why Christmas Day is celebrated.? )

क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्म दिवस को याद कर के मनाया जाता है।  हम लोग जानते है की प्रभु यीशु परमेश्वर के पुत्र है। इसीलिए क्रिसमस डे मनाया जाता है ?
( Christmas is celebrated by remembering the birth anniversary of Lord Jesus. We know that the Lord Jesus is the Son of God. Therefore, Christmas Day is celebrated? )

प्रभु यीशु का जन्म कुंवारी मरियम के द्वारा हुआ था।
( The birth of Lord Jesus occurred through the virgin Mary.)

क्रिसमस यह नाम मास ऑफ़ क्राइस्ट इस के द्वारा आया है।  मास का मतलब होता है सहभागिता जहा पर सारे विश्वासी लोग चर्च में इकट्ठा होते है।
( The name Christmas comes from the Mass of Christ. “Mass” means participation, where all believers gather in church. )

सिर्फ यही मास (सभा) श्याम के समय होता है।
( This Mass only takes place during the evening.)

कुछ और क्रिसमस के बारे में जानकारी
( Some more information about Christmas.)

क्रिसमस सारी  दुनिया में २५ दिसंबर को मनाया जाता है।
( Christmas is celebrated worldwide on December 25th.)

सारे लोग क्रिसमस के मौके पर इक्कठा होते है और प्रभु के गीत गाकर संगती करते है।
( People gather on the occasion of Christmas and sing hymns, Praising the Lord together. )

बच्चो को क्रिसमस बेहद पसंद है क्यूंकि उन्हें उपहार मिलते है।
( Children love Christmas because they receive gifts.)

क्या आप जानना चाहते हो की क्रिसमस है क्या ?
( Do you want to know what Christmas is? )

वास्तव में क्रिसमस ईसाई लोगो का त्यौहार है जो की प्रभु यीशु की जन्म दिवस पर मनाया जाता है।
( In reality, Christmas is a festival for Christians, celebrated as the birth anniversary of the Lord Jesus.)

हम लोग देखेंगे की क्रिसमस डे की शुरवात कहा से हुई ?
( We will see where the celebration of Christmas Day originated.)

रोम में २५ दिसंबर ३३६ में इस की शुरवात हुई।
( Christmas celebrations began in Rome in the year 336 AD on December 25th.)

लेकिन प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के विषय में किसी को भी जानकारी नही है।
( But no one has any information about the exact date of the birth of Lord Jesus Christ.)

रोमन साम्राज्य का राजा कोंस्टनटिन ने इसे शुरवात किया था। 
( The Roman Emperor Constantine initiated it.)

क्रिसमस को Xmas क्यों कहा जाता है ?
( The term “Xmas” is derived from the Greek word “Χριστός” (Christos), where “Χ” represents the first letter of Christ. Therefore, “Xmas” is a shortened form of “Christmas.” )

Advertisement

कुछ लोगो का मानना  है की क्रिसमत को Xmas कहना गलत बात है।
( Some people believe that calling Christmas “Xmas” is incorrect. )

लेकिन यह पूरी तरह सही नही है।
( However, this is not entirely correct.)

यूनानी भाषा में पहला शब्द क्रिस्टो है जो की अंग्रेजी भाषा के X के समान दीखता है।
( In the Greek language, the first word is “Χριστός” (Christos), which looks like the English letter X. )

इसीलिए इसे Xmas  भी कहा जाता है।
( That’s why it is also called Xmas.)

क्रिसमस डे कैसे विश करते हैं ?
( How do we celebrate Christmas Day? )

सबसे पहले तो क्रिसमस को हमे प्रार्थना करनी चाहिए। फिर चर्च जाना जरुरी है।
( Firstly, we should offer prayers on Christmas. Then, attending church is necessary. )

बाइबिल पढ़ना और संगती करना और एक दूसरे को शुभकामना देना है।
( Reading the Bible, fellowship, and exchanging good wishes with each other are also part of the celebration.)

क्रिसमस में आप एक दूसरे को मेरी क्रिसमस केह के विश कर सकते है।
( During Christmas, you can wish each other by saying “Merry Christmas.” )

और आप मेरी क्रिसमस और हैप्पी न्यू  ईयर भी केह सकते है।
( And you can also say “Merry Christmas and Happy New Year” to me.)

क्रिसमस बेल्स क्या है ?
( What are Christmas Bells ? )

christmas day kyun manaya jata hai
क्रिसमस बेल्स

बेल्स (घंटा ) चर्च से जुडी हुई है।
( “Bells” are associated with the church.)

चर्च के मास की शुरवात बेल बजाकर हो जाती है। 
( The church service begins by ringing the bells.)

क्रिसमस केक ( Christmas Cake )

क्रिसमस का सेलिब्रेशन ज्यादातर केक काटकर किया जाता है।
( Christmas celebration is mostly done by cutting a cake.)

इसकी शुरवात ब्रिटैन से हुई थी।
( It originated in Britain.)

क्रिसमस कैरोल्स ( Christmas Carols )

आम तौर पर चर्च के लोग क्रिसमस से पहले लोगो के घर जाकर यीशु मसीह के गीत गाते है। 
( Usually, church members visit people’s homes before Christmas and sing hymns about Jesus Christ.)

इसकी शुरवात यूरोप के देशो से हज़ारो साल पहले हुई है।
( Its origin dates back thousands of years in European countries.)

क्रिसमस कार्ड्स ( Christmas Cards )

एक दूसरे को क्रिसमस कार्ड्स भेजने की शुरवात ब्रिटैन में १८४३ में सर हेनरी कोल के द्वारा हुई।
( The tradition of sending each other Christmas cards began in Britain in 1843 by Sir Henry Cole.)

क्रिसमस गिफ्ट कैसे देते है ? ( How to give Christmas gifts ? )

सबसे अच्छा क्रिसमस गिफ्ट किसी को दे सकते है तोह वोह है प्रभु यीशु मसीह का सुसमाचार देना।
( The best Christmas gift anyone can give is to share the good news of Lord Jesus Christ.)

और अगर वह विश्वासी है तोह आप उन्हें बाइबिल या बाइबिल पे आधारित किताबे गिफ्ट दे सकते है।
( And if they are believers, you can give them a gift of the Bible or books based on the Bible.)

क्या है क्रिसमस मंत्र ? ( What is Christmas chant (Mantra) ? )

हमे यह जानना चाइये की क्रिसमस का कोई मंत्र नही है।  
बाइबिल में क्रिसमस का वचन है। (मत्ती १:२१ -२३ , यूहन्ना ३:१६ )
( We should know that there is no specific mantra for Christmas. The Bible contains verses about Christmas (Matthew 1:21-23, John 3:16). )

हम देखेंगे क्रिसमस डे का पेड़ ( We Will See The Christmas Tree )

christmas day kyun manaya jata hai
क्रिसमस डे का पेड़ ( The Christmas Tree )

किसी भी पेड़ जिसका जिक्र क्रिसमस के लिए बाइबिल में नही किया गया है। 
( No tree is mentioned in the Bible specifically for Christmas. )

ज्यादातर चर्च और घरो में कोनिफर ट्री (शंकुधारी वृक्ष) का इस्तमाल किया जाता है।
( Mostly, Churches and homes use conifer trees (pine trees) for decoration.)

इसकी शुरवात जर्मनी से हुई थी। 
( It started from Germany.)

क्रिसमस का पेड़ कैसे सजाया जाता है ?

(How is the Christmas tree decorated? )

जब हमे क्रिसमस का पेड़ सजाना है तोह इसके कई  तरीके है। इस वीडियो को देखे।
( When we have to decorate the Christmas tree, there are many ways to do it. Watch this video. )

कागज से क्रिसमस ट्री बनाना सीखे ( Learn to make a Christmas tree from paper )

अगर आप को कागज से क्रिसमस ट्री बनाना सीखना है तोह वीडियो देखे
( If you want to learn how to make a Christmas tree from paper then watch the video.)

क्रिसमस ट्री ड्राइंग ( Christmas Tree Drawing )

निचे आप देख सकते है क्रिसमस ट्री ड्राइंग
( Below you can see the Christmas tree drawing.)

christmas day kyun manaya jata hai
क्रिसमस ट्री ड्राइंग

क्रिसमस का गाना / क्रिसमस के हिंदी गाने / क्रिसमस के भजन

Christmas Songs / Christmas Hindi Songs / Christmas Bhajans

१) झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ (यह गाना मुझे बहुत पसंद है।) Jhumo Nacho Khushi Se Aaj Yeshu Paida Hua ( I Love this Song ) – For Lyrics – Click Here

२) बैतलहम के गौशाले में (Bethlehem Ke Gaushala Mein )

३) मेरा प्रभु जन्मा (Mera Prabhu Janma )

४) आया है यीशु आया है। (Aaya Hai Yeshu Aaya Hai )

५) ले लीना ख्रीष्ट अवतारा (Le Lina Khrist Avtara )

६) शोर दुनिया में ये हो गया ( Shor Duniya Mein Yeh Ho Gaya ) For Lyrics – Click Here

क्रिसमस ट्री का पौधा / क्रिसमस ट्री इमेज ( Christmas tree plant / Christmas tree image )

christmas day kyun manay jata hai
क्रिसमस ट्री इमेज

कैसे लिखे क्रिसमस निबंध ( How to write a Christmas essay )

आप अपने बच्चो को क्रिसमस पर निबंध लिखने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है।
( You can encourage your children to write an essay on Christmas.)

निबंध लिखने के लिए क्रिसमस की पूरी जानकारी लीजिए।
( Collect complete information about Christmas to write the essay. )

यीशु मसीह के विषय में जानिए।
( Learn about Jesus Christ.)

यीशु के जन्म की कहानी लिखिए।
( Write the story of the birth of Jesus.)

यह निबन्ध २०० शब्दों का होना चाइये।
( This essay should be of 200 words.)

इस में क्रिसमस के विषय में जानकारी देनी चाइये।
( Information about Christmas should be given in this.)

क्रिसमस की पूर्व संध्या ( Christmas Eve )

क्रिसमस की पूर्व संध्या २४ दिसंबर की श्याम को मनाया जाता है।
( Christmas Eve is celebrated on the evening of 24th December.)

ज्यादा तर लोग इसे  अपने परिवार समेत मनाते  है।
( Most of the people celebrate it with their family.)

क्रिसमस डे वीडियो (Christmas Day Video )
क्रिसमस डे वीडियो
क्रिसमस डे की कहानी ( Christmas Day Story )

इस कहानी को हम बाइबिल में पढ़ सकते है। ( We can read this story in the Bible.)

सन्दर्भ के लिए बाइबिल वचन ( Bible verses for reference )

१) यशायाह ७:१४ , ९:६-७ – Isaiah 7:14, 9:6-7

२) लुका २ अध्याय – Luke chapter 2

३) मत्ती  २ अध्याय – Matthew chapter 2

सही क्रिसमस डे की स्पेलिंग ( Correct spelling of Christmas Day )

बहुत से लोग क्रिसमस डे के सही स्पेलिंग जानना चाहते है

Many people want to know the correct spelling of Christmas Day.

Christmas Day यह सही स्पेलिंग है। 

Christmas Day is the correct spelling.

 लिंक क्रिसमस mp3 सॉन्ग / क्रिसमस mp3 डाउनलोड

Link Christmas mp3 Song / Christmas mp3 download

गाना लिंक

आगे देखेंगे क्रिसमस डे wallpaper – Christmas Day Wallpaper
christmas day kyun manaya jata hai
क्रिसमस डे wallpaper
क्रिसमस डे wikipedia – Christmas Day Wikipedia Page – Click Here

में आशा करता हु की आप को क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ? इस विषय में जानकारी मिली होगी।
( I hope you know why Christmas Day is celebrated. Must have received information on this subject.)

प्रभु का धन्यवाद हो। ( Thanks be to the Lord.)

क्रिसमस डे के लिए प्रार्थना ( Prayer for Christmas Day )

प्रभु यीशु मसीह हम आपका धन्यवाद देते है। की आप हमारे लिए इस धरती पर आय और अपना बलिदान दिया। आज क्रिसमस के मौके पर हम आप के बलिदान को याद करते है। और हमे यह पता है की जब आप वापस आओगे तब हमे स्वर्ग ले जाओगे। प्रभु यीशु के नाम से। आमेन।

Lord Jesus Christ, we thank you. That you came to this earth and sacrificed yourself for us. Today on the occasion of Christmas, we remember your sacrifice. And we know that when you come back you will take us to heaven. In the name of Lord Jesus. Amen.

समर्पण थोरात

कुछ और ब्लॉग जो आप पढ़ सकते है।

यहोवा मेरा चरवाहा है

भजन संहिता ९१ : १

प्रभु यीशु के भाइयों के नाम बताओ


Spread the love

20 thoughts on “क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ? Why We Celebrate Christmas ?”

  1. “Praise the lord”
    Really Nice Article.
    May God Bless You
    I Pray for You God Give You More Spiritually Knowledge & Wisdom Keep It Up.

  2. Prashansa Kaushal

    It’s very important to know the true meaning of Christmas and in this blog, all the aspects are covered. Very helpful article

  3. Pingback: मरकुस - ३:२७

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *