Yashaya 40:25
इस ब्लॉग में हम लोग देखेंगे में आशिक़ तेरा यीशु Lyrics
आया हु मैं यहां यीशु तेरे दरबार में
दरबार मे हो तेरी स्तुति
दरबार मे हो आराधना
आया हु में यहां में आशिक़ तेरा यीशु
आशिक हु में तेरा में ना शरमाउंगा
आशिक हु में तेरा में ना घबराउंगा
यीशु तू मेरा जिंदा खुदा तू ही तोह है मेरा है मसीहा
दाऊद की तरह में नाचूंगा यीशु में आशिक तेरा यीशु
आज तोह में यीशु कुछ ऐसा गाऊंगा
आज तोह में यीशु कुछ ऐसा नाचूंगा
शांति का राजा तू बादशाह मौत को तूने हरा दिया
तू जो जिंदा है में झुमुंगा यीशु
में आशिक़ तेरा यीशु
बाइबिल कहती है की यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है और हम सब लोग यीशु मसीह को प्रेम करते है। सबसे अधिक यीशु मसीह यूहन्ना से प्रेम रखता था। आज हमें यीशु से प्रेम रखना है क्यों की उसने हमारे लिए सूली पर अपनी जान दी और हमें पापो से आजाद किया।
यीशु का दरबार कौनसा है ? बाइबिल में लिखा गया है मत्ती १८ :२० में जहा यीशु के नाम से दो या तीन इकट्ठे होते है वहा यीशु मसीह उनके बीच होता है और वही यीशु का दरबार है।
यीशु क दरबार में हम सब मिल के उसकी स्तुति और आराधना करते है क्यूंकि वोह स्तुति क योग्य परमेश्वर है।
२ शमूएल ६ : १४ में लिखा है की दाऊद राजा परमेश्वर के सन्दूक के सामने तन मन से नाच रहा था। आज जब परमेश्वर की उपस्थिति हमारे मध्य में है तोह हमें भी दाऊद की तरह नाचना चाहिए।
यीशु मसीह ने मौत को हरा दिया है और उसकी कब्र खाली है। यीशु मसीह जीवित परमेश्वर है और वह सनातन परमेश्वर है जो पिता के दाहिनी ओर बैठा है।
प्रभु यीशु मसीह में आशिक़ तेरा यीशु इस गीत के लिए हम धन्यवाद देते है। प्रभु आप हमें आप के इस प्रेम में बनाये रखना और हमारी आत्मिक उन्नति करना। सारा आदर और महिमा आप को मिले। यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना करते है। आमेन
हमारा अंग्रेजी ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
Psalm 91
रिहाना ट्वीट आख़िरकार पूरी दुनिया में रिहाना ट्वीट की वजह से भारत देश में चल… Read More
फिरसे वो आग बरसा दे Lyrics फिरसे वो आग बरसा देफिरसे तूफान आने देतेरी महिमा… Read More
तू बढ़े में घटु Lyrics तेरे नाम के लिये जिये हमतू बढ़े में घटुमेरे जीवन… Read More
नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समान Lyrics नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समानहोश में ना रहूंगा मेरा… Read More
भजन संहिता-५०:१४-१७१४ परमेश्वर को धन्यवाद ही का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिये अपनी मन्नतें… Read More
सो तुम मुझे किस के समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूं? उस पवित्र का… Read More
View Comments