Yeshu Hai Rakhwala Song Lyrics
१७ जो शिक्षा पर चलता वह जीवन के मार्ग पर है, परन्तु जो डांट से मुंह मोड़ता, वह भटकता है:
प्रभु की स्तुति हो!
नीतिवचन से आज का वचन ध्यान के लिए और आत्मनिरीक्षण के लिए एक सरल वचन है, यह समझने के लिए कि हम प्रभु के साथ हमारे चलने में कहां खड़े हैं क्या हम जीवन की ओर जाने वाले सही मार्ग पर खड़े हैं? या हम एक गलत रास्ते पर हैं जो मौत और विनाश की ओर ले जाता है?
बाइबल हमेशा मजबूत तुलना की बात करती है – जीवन और मृत्यु या प्रकाश और अंधकार। इसका अर्थ यह भी है कि इनके बीच मे से जाने का कोई क्षेत्र नहीं हैं। आप या तो जीवन या प्रकाश की तरफ हैं या अंधेरे और मृत्यु के साथ खड़े हैं। संतुलन की कोई गुंजाइश नहीं बची। जैसा कि हम इस सांसारिक जीवन में परमेश्वर के साथ चलते हैं यह सच है कि हमने हमेशा चलने के लिए एक ग्रे क्षेत्र बनाने की कोशिश की है और यह परमेश्वर के वचन के अनुसार स्वीकार्य नहीं है क्योंकि प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में यह भी लिखा है कि आप न तो हैं गर्म और न ही ठंडा लेकिन गुनगुना। (संदर्भ वचन ३:१५-१६)
तो इसका मतलब है कि या तो हम सही रास्ते पर चलते हैं या नीतिवचन में दिए गए वचन के अनुसार गलत रास्ता चुनते हैं और यह पूरी तरह से एक व्यक्तिगत पसंद है जो हम बनाते हैं कोई ग्रे क्षेत्र नहीं हैं जैसा कि हम सोचते हैं और यह वह जगह है जहां हम फिसल जाते हैं। आइए हम परमेश्वर के वचन पर पूरी तरह से निर्भर रहना सीखें जो कि जीवित है और हमारी आत्माओं को जीवन देता है, क्योंकि इसके द्वारा हम जीवित रहेंगे और समृद्ध होंगे और इसके बिना हम नष्ट हो जाएंगे और समाप्त हो जाएंगे।
“जिनके कान हैं, वे सुने” आमेन
प्रभु आशिषित करे
रेव्ह. ओवेन
——————————————————
मत्ती-४:४ – उस ने उत्तर दिया; कि लिखा है कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा
Psalm 91
क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है
Kaun Hai Kaun Hai Rajao Ka Raja Lyrics कौन है कौन हैराजाओं का राजा?कौन है… Read More
Yahova Yire Mera Tu Data Song Lyrics यहोवा यीरे दाता मेरे तू काफी है मेरे लिये यहोवा… Read More
Ibadat Karo Uski Song Lyrics ए दुनिया के लोगो ऊँची आवाज़ करो गाओ ख़ुशी के… Read More
Haath Uthaakar Gaoonga Lyrics येशु मसीह भरोसा मेरातू ही सहारा है मेरामुश्किल समय में तू… Read More
Teri Aaradhna Karu Song Lyrics तेरी आराधना करूँतेरी आराधना करूँपाप क्षमा कर, जीवन दे देदया… Read More
Chattan Song Lyrics भवर के बिच मै ,तू कहता है थमजातू मेरी ताकत ,है तू… Read More