प्रभु यीशु के भाइयो के विषय में जानकारी
बहुत से लोग मुझे यह सवाल पूछते है की भाई प्रभु यीशु के भाइयों के नाम बताओ
हम सब जानते है की प्रभु यीशु मसीह का जन्म कुंवारी मरियम से हुआ। लेकिन उनके और भी भाई और बहेन थे जिनका जिक्र बाइबिल में किया गया है।
प्रभु यीशु के ४ भाई थे –
१) याकूब
२) योसेस
३) यहूदा
४) शमौन
क्या यह वही बढ़ई नहीं, जो मरियम का पुत्र, और याकूब, योसेस, यहूदा, और शमौन का भाई है? क्या उसकी बहिनें यहाँ हमारे बीच में नहीं रहतीं?” इसलिये उन्होंने उसके विषय में ठोकर खाई। मरकुस ६:३
क्या यह बढ़ई का बेटा नहीं? और क्या इसकी माता का नाम मरियम और इसके भाइयों के नाम याकूब, यूसुफ, शमौन और यहूदा नहीं? और क्या इसकी सब बहिनें हमारे बीच में नहीं रहतीं? फिर इसको यह सब कहाँ से मिला? मत्ती १३ :५५-५६
बाइबिल में प्रभु यीशु के बहेनो के नामो के विषय में कोई भी जिक्र नही है।
में आशा करता हु इस जानकारी से आप को सहायता मिली होगी।
प्रभु का धन्यवाद हो। आओ हम लोग प्रार्थना करते है।
प्रार्थना :
प्रभु यीशु में आप का धन्यवाद देता हु की आप मेरे लिए क्रूस पर बलिदान दिए। पिता परमेश्वर में आप का धन्यवाद देता हु की आप ने हमारे लिए अपना बीटा कुर्बान किया। हम लोग पापी है और हमारे पापो को सिर्फ यीशु का लहू ही धोकर शुद्ध कर सकता है। प्रभु यीशु हमे मार्ग दिखाइए ताकि हम लोग एक बेहतर इन्सान बन सके। हम सिर्फ आप को प्रसन्न करना है। इस संसार से हमे बचाए रखना और हमे अपने स्वर्गीय आशीषोसे भर देना। धन्यवाद के साथ प्रार्थना प्रभु यीशु मसीह के नाम से करते है। आमीन।
कुछ और ब्लॉग जो आप पढ़ सकते है।
क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ?
Pingback: क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ? I क्रिसमस के विषय में जानकारी।