यीशु कितनी बार रोए?

Spread the love

यीशु कितनी बार रोए? यह कहना आसान नही है , क्यूंकि इस के बारे में सही जानकारी नही है।

Advertisement

लेकिन हम बाइबिल में इस के ३ उदाहरण देख सकते है।

यीशु कितनी बार रोए
यीशु कितनी बार रोए?

Psalm 91 Book 

१) लाजर की कब्र पर यीशु रोया

सबसे पहेली बार बाइबिल में यीशु के रोने का जिक्र तब हुआ जब लाजर जो यीशु का चेला था वह मर गया था।

उस समय यीशु रोया था। यूहन्ना ११:३५ – यीशु रोया। 

 बाइबिल में यह सबसे छोटा वचन है जो की यीशु के रोने के विषय में है।

२) यरूशलेम नगर को देख कर यीशु रोया 

जब यीशु यरूशलेम नगर के पास यीशु आया तब उस नगर को देख कर यीशु रोया।

जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया – लूका १९: ४१ 

३) प्रार्थना करते वक्त यीशु रोया

हम सब जानते है की यीशु का जीवन एक प्रार्थनामय जीवन था।  और वह आँसू बहाकर प्रार्थना करता था।

यह हम नही जान सकते की यीशु ने कितनी बार रोकर प्रार्थना की है।

यीशु ने अपने देह में रहने के दिनों में  ऊँचे शब्द से पुकार पुकारकर और आँसू बहा बहाकर उससे जो उसको मृतु से बचा सकता था , प्रार्थनाए और विनती की, और भक्ति क कारण उसकी सूनी गई।  इब्रानियों ५:७

जिस तरह यीशु पार्थना करते वक्त आँसू बहा बहाकर प्रार्थना करता था , उसी तरह हमे भी प्रार्थना करनी चाहिये।

प्रार्थना :

प्रभु यीशु हम आप का धन्यवाद करते है की आप ने हमारे लिए क्रूस पर अपना बलिदान दिया।  हम धन्यवाद देते है आप के अनमोल लहू के लिए।  प्रभु आप भी हमे प्रार्थना करना सिखाइये ताकि हम सब लोगो क लिए प्रार्थना कर सके और हमारा जीवन प्रार्थनामय हो जाये। यीशु के नाम से प्रार्थना करते है – आमेन।

समर्पण थोरात 

Psalm 91 Book 

कुछ और ब्लॉग जो आप पढ़ सकते है।

क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ?

हिंदी बाइबिल स्टडी

भजन संहिता 118:8 मे क्या विशेषता है?


Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *