यीशु कितनी बार रोए? यह कहना आसान नही है , क्यूंकि इस के बारे में सही जानकारी नही है।
लेकिन हम बाइबिल में इस के ३ उदाहरण देख सकते है।
सबसे पहेली बार बाइबिल में यीशु के रोने का जिक्र तब हुआ जब लाजर जो यीशु का चेला था वह मर गया था।
उस समय यीशु रोया था। यूहन्ना ११:३५ – यीशु रोया।
बाइबिल में यह सबसे छोटा वचन है जो की यीशु के रोने के विषय में है।
जब यीशु यरूशलेम नगर के पास यीशु आया तब उस नगर को देख कर यीशु रोया।
जब वह निकट आया तो नगर को देखकर उस पर रोया – लूका १९: ४१
हम सब जानते है की यीशु का जीवन एक प्रार्थनामय जीवन था। और वह आँसू बहाकर प्रार्थना करता था।
यह हम नही जान सकते की यीशु ने कितनी बार रोकर प्रार्थना की है।
यीशु ने अपने देह में रहने के दिनों में ऊँचे शब्द से पुकार पुकारकर और आँसू बहा बहाकर उससे जो उसको मृतु से बचा सकता था , प्रार्थनाए और विनती की, और भक्ति क कारण उसकी सूनी गई। इब्रानियों ५:७
जिस तरह यीशु पार्थना करते वक्त आँसू बहा बहाकर प्रार्थना करता था , उसी तरह हमे भी प्रार्थना करनी चाहिये।
प्रभु यीशु हम आप का धन्यवाद करते है की आप ने हमारे लिए क्रूस पर अपना बलिदान दिया। हम धन्यवाद देते है आप के अनमोल लहू के लिए। प्रभु आप भी हमे प्रार्थना करना सिखाइये ताकि हम सब लोगो क लिए प्रार्थना कर सके और हमारा जीवन प्रार्थनामय हो जाये। यीशु के नाम से प्रार्थना करते है – आमेन।
कुछ और ब्लॉग जो आप पढ़ सकते है।
क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ?
भजन संहिता 118:8 मे क्या विशेषता है?
Yahova Yire Mera Tu Data Song Lyrics यहोवा यीरे दाता मेरे तू काफी है मेरे लिये यहोवा… Read More
Ibadat Karo Uski Song Lyrics ए दुनिया के लोगो ऊँची आवाज़ करो गाओ ख़ुशी के… Read More
Haath Uthaakar Gaoonga Lyrics येशु मसीह भरोसा मेरातू ही सहारा है मेरामुश्किल समय में तू… Read More
Teri Aaradhna Karu Song Lyrics तेरी आराधना करूँतेरी आराधना करूँपाप क्षमा कर, जीवन दे देदया… Read More
Chattan Song Lyrics भवर के बिच मै ,तू कहता है थमजातू मेरी ताकत ,है तू… Read More
Aao Pavitra Aatma Song Lyrics आओ पवित्र आत्मा हम करे स्वागत तुम्हारा आओ यीशु मसीहा … Read More