क्या आप पवित्र आत्मा
के बारे में और गहराई से जानना चाहते हो?समर्पण पवित्र आत्मा पाठशाला इसे पढ़ाया जायेगा।
समर्पण पवित्र आत्मा पाठशाला इस क्लासेस में हम लोग पवित्र आत्मा के बारे में सीखेंगे |
क्लासेस में कुछ बाते सिखाई जाएगी|
१) पवित्र आत्मा कौन है
२) पवित्र आत्मा का व्यक्तिमत्व
३) पवित्र आत्मा के लक्षण
४) पवित्र आत्मा एक व्यक्ति
बहुत बार हम लोग पवित्र आत्मा के विषय में जानना चाहते है। हमारे क्लास में आप को इस की पूरी जानकारी दे जाएगी और हम लोग इससे प्रैक्टिकल भी करेंगे।
हमारे स्टूडेंट्स पुरे देश में है जिनोह्णे इस विषय को सीखा है और उन्हें काफी ज्यादा लाभ हुआ है।
जिस तरह हम अपने दोस्त से बात करते है उससे तरह हम पवित्र आत्मा से भी बात कर सकते है।
क्या आपने कभी यह महसूस किआ है की आनेवाली बाते आप को पहले ही मालूम हो जाती है। अगर ऐसा आप को महसूस होता है तोह पवित्र आत्मा आप से बात करता है।
हमे कभी ही पवित्र आत्मा को शोकित नही करना है। पवित्र आत्मा बहुत प्रेम करने वाला और बहुत सौम्य है।
पवित्र आत्मा के विषय में सिखने के लिए सिर्फ कुछ दिन नही लेकिन पूरी उम्र लग सकती है।
समर्पण पवित्र आत्मा पाठशाला में और भी बाते सीखेंगे।
१) पवित्र आत्मा और आप
२) पवित्र आत्मा का अभिषेक
३) एक विश्वासी के जीवन में पवित्र आत्मा क्या कार्य करता है।
४) हम पवित्र आत्मा से कैसे भर सकते है ?
५) पवित्र आत्मा कौन है ?
६) पवित्र आत्मा के कार्य क्या है ?
७) पवित्र आत्मा कब शोकित होता है ?
८) हम पवित्र आत्मा से भरकर कैसे प्रार्थना कर सकते है।
९) पवित्र आत्मा के वरदान और फल क्या है ?
१०) सत्य का आत्मा क्या है ?
प्रभु की स्तुति हो।
अधिक जानकारी के लिए हमे संपर्क करे |
Email Address : samarpan.thorat@gmail.com
कुछ और ब्लॉग जो आप पढ़ सकते है।
क्रिसमस डे क्यों मनाया जाता है ?
भजन संहिता 117 मे क्या विशेषता है?