दानिएल ६:१-२८
स्वर्ग से रोटी
आज का भविष्यवाणी वचन
दानिएल ६:१-२८
आज का वचन इस विषय पर है की हर एक परमेश्वर का दास और दासी को संसार कैसे हमेशा विरोध करता है।
इसलिए हमें कभी भी आश्चर्य नहीं करना चाहिए और न ही हमें किसी भी तरह से रोकना चाहिए क्योंकि हम जीवित परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं जो हमें हर स्थिति में छुड़ाने और हमें बचाने में सक्षम है। आमेन
जिस तरह परमेश्वर का वचन घोषित करता है –
भजन संहिता- ३४:१९”धर्मी पर बहुत सी विपत्तियां पड़ती तो हैं, परन्तु यहोवा उसको उन सब से मुक्त करता है”
यह वचन आशा के आश्वासन का वचन है, उसके निश्चित अनुग्रह का जो हमारे लिय आरक्षित रखी है जो उस पर भरोसा करते है । जब हमे यीशु का आश्वासन है तोह हम मनुष्य के पास आश्वासन और मदद के लिए क्यूं दौड़ते है। सत्य को जानते हुए भी हम उससे दूर जाते है।
सारे परमेश्वर के मनुष्य को जो बाइबल में है उन्हें कुछ समय संसार से विरोध और कई जाल उनके लिए बिछाए गए थे ताकि वोह उसमे गिरे, लेकिन प्रभुने जो विश्वासयोग्य है उन्हें सारे बातो से छुड़ाया।
आज के दानिएल के वचन से हम लोग देख सकते है की वह आश्वासन और छुटकारे के समान है। आज के समय में आप का नाम दानिएल, नूह या यिर्मयाह नहीं है लेकिन महत्वपूर्ण यह है की आप का नाम चाहे वोह कुछ भी हो उसे परमेश्वर ने जानना चाहिए।
और यदि यही है तोह बाइबल घोषित करती है की धर्मी जन की प्रार्थना से बहुत कुछ हो सकता है।
इसी तरह हमारे विषय मे और हर एक परिस्थिति में परमेश्वर हमे बचाने में समर्थ है।
इसमे महत्त्वपूर्ण बात यह है की हमारा परमेश्वर से और यीशु से व्यक्तिगत संबंध होना चाहिए।
और जब यह अस्तित्व में है तोह परमेश्वर के संतान को हर एक बात संभव है।
परमेश्वर दानिएल को जानते है इसीलिए जब उसने प्रार्थना की तोह उसे प्रार्थना का जवाब मिला। अब हम में से कितने लोगों को यह अच्छा लगेगा?
मुझे नहीं लगता कि परमेश्वर को हमारी विनती को सुनने और जवाब देने के लिए इससे बेहतर परिस्थिति नहीं होगी। क्या आप सहमत है?
लेकिन जिन प्रार्थना का जवाब आता है उन के लिए भी हमे हमारे उधारकर्ता यीशु मसीह के साथ समय बिताना है।
मैं हर किसी को जो यह संदेश पढ़ रहा है प्रोत्साहित करना चाहता हु की चाहे आप का भूतकाल कुछ भी हो, चाहे आप जिस भी परिस्थिति से गुजरे हो, और चाहे आपकी कि चुनौती कुछ भी हो, यदि आप परमेश्वर से अपना रिश्ता बनाते हो तोह वोह आपकी जल्दी सुनेगा।
क्या यह ऐसा नहीं है?
मैं आज सुबह या दिन के समय जो भी हो बस अपने आप से और परमेश्वर के साथ बातचीत करने के लिए आपको प्रोत्साहित करना चाहता हूं और उन चीजों पर चर्चा करें जो आकार नहीं ले रही हैं और परमेश्वर के लिए अपने जीवन को प्रतिबद्ध करे और पूरी तरह से आप अपने वर्तमान में परमेश्वर के कार्य को देखेंगे और आपको आशा से भर जाएंगे और यह जानकर खुशी होगी कि आपके प्रत्येक वचन का उत्तर दिया गया है यह एक विशेषाधिकार है जो परमेश्वर के प्रत्येक बच्चे को दिया गया है और उसका कभी उपयोग नहीं किया गया है।
हम हर किसी के पास हमारे लिए प्रार्थना करने के लिए जाते हैं ताकि हम आशिष प्राप्त कर सकें। लेकिन जैसे ही आप परमेश्वर के साथ अपने रिश्ते को सीधा करते हैं, आपके वचनों को सुना जाएगा। क्योंकि वह एकमात्र परमेश्वर है जो अपने बच्चों की प्रार्थना सुनता है और मुसीबत के दिन उन्हें जवाब देता है।
एक अद्भुत परमेश्वर जिसकी हम सेवा करते हैं, मैं आपसे एक बार फिर अपने जीवन को समर्पित करने का आग्रह करता हु और अपनी गलतियों के लिए पश्चाताप करे और अपने मार्ग को सीधा करे ताकि आपका परमेश्वर आपके ऊपर अपने प्रकाश को बिखेरे।
बाइबल कहती है कि आप प्रकाश के पुत्र हैं! तुम्हें अंधेरे से क्या करना है? उस प्रकाश में खड़े हो जाइए जिसे आप भी उसके प्रकाश से भर सकते हैं और सभी को दिखने के लिए चमकेंगे ताकि उसका नाम आप के द्वारा से महिमा पाए। आमेन
प्रार्थना दानिएल ६:१-२८
प्रभु स्वर्ग और पृथ्वी के निर्माता ऐसी एक भी आवाज नहीं है जिसे कि आप नहीं सुनते हैं मैं प्रार्थना करता हूं कि इस वचन को पढ़ने वाले सभी लोग आपके जीवन को पुनः प्राप्त कर सकते हैं; अपने बुलावे की आशा से।वे आपकी उपस्थिति को पूरे दिन अनुभव कर सके और और इस आश्वासन से भर जाए जो आप का हात उनके जीवन मे रहे। मुझे पता है कि हम सभी पापी हैं और असमर्थ हैं और पूरी तरह से अयोग्य हैं लेकिन आपका वचन कहता है कि आप क्रोध में धीमे और दया के धनी हैं। हम आपसे हमारे जीवन के लिए क्षमा मांगते हैं और चाहते हैं कि आप इसका पूरा नियंत्रण अभी से ले लें, ताकि हम प्रकाश में चल सके जैसे आप प्रकाश में है । यीशु के नाम से प्रार्थना करते है । आमेन
प्रभु आशिषित करे
पासवान ओवेन
मत्ती-४:४ – उस ने उत्तर दिया; कि लिखा है कि मनुष्य केवल रोटी ही से नहीं, परन्तु हर एक वचन से जो परमेश्वर के मुख से निकलता है जीवित रहेगा