फिरसे वो आग बरसा दे Lyrics
Advertisement
फिरसे वो आग बरसा दे
फिरसे तूफान आने दे
तेरी महिमा से
तेरे सामर्थ से
फिरसे तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा
बहने दे उस हवा को
छू ले हर एक दिल को
तेरा दर्शन हमे मिले
करते है प्रार्थना तुझसे
तेरी महिमा से
तेरे सामर्थ से
फिरसे तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा
तू बदल दे मेरे मन को
दे आशिष इस जीवन को
तेरी करुणा हम पे बरसे
अपने मार्ग पर चला हमको
तेरी महिमा से
तेरे सामर्थ से
फिरसे तू अभिषेक कर दे
आ पवित्र आत्मा
फिरसे वो आग बरसा दे
फिरसे तूफान आने दे
तेरी महिमा से
तेरे सामर्थ से
फिरसे तू अभिषेक कर दे

फिरसे वो आग बरसा दे
बहोत बार हम लोग यह गीत गाते है और इस गीत में लिखा है की फिरसे वो आग बरसा दे अगर आग फिरसे बरसनी है तोह इस का मतलब इस से पहले भी कही तोह आग बरसी होगी।
सबसे पहले हम लोग उत्पति की किताब में देख सकते है की आग बरसी थी जब हाबेल ने अपनी भेट को चढ़ाया था। इसी तरह जब एलिया नबी ने प्रार्थना की थी तभी आग बरसी थी और जब सुलेमान राजा ने मंदिर का समर्पण किया था तभी भी आग बरसी थी। जब सारे प्रेरित इकट्ठा हुए थे तभी आग बरसी थी।
आज हमें प्रार्थना करना है की वही पवित्र आत्मा की आग हम पर बरसने दे। और यह संभव है क्यूंकि हमारा परमेश्वर असंभव को संभव करने वाला परमेश्वर है।
बहने दे उस हवा को
पवित्र आत्मा की हवा बहनी चाहिए और हर एक जन को छूना चाहिए। परमेश्वर का दर्शन हम सब को मिले यही हमारी प्रार्थना है।
फिरसे तू अभिषेक कर दे
अगर आपने अपना अभिषेक खो दिया है तोह में प्रार्थना करता हु की इस गीत के द्वारा प्रभु आप को फिरसे एक बार अभिषेक करे और अपनी सामर्थ से आप को भर दे।
तू बदल दे मेरे मन को
हमें हमारे मन को बदलना जरुरी है। यीशु मसीह धर्म परिवर्तन करने के लिए नहीं बल्कि मन परिवर्तन करने के लिए आया है। और जब हम यीशु मसीह को अपंने जीवन का उद्धारकर्ता परमेश्वर कर के स्वीकार करते है तब वोह हमें आशीष से भर देता है।
उसकी करुणा सदा हम पर बनी रहती है और हमें उसके मार्ग पे चलना है।
प्रार्थना
प्रभु यीशु मसीह में आप का धन्यवाद देता ह की आपने हमे फिरसे वो आग बरसा दे Lyrics को सिखने और समझने का मौका दिया। प्रभु इस गीत के द्वारा हम सब को आशीष से भर देना। हमारा अभिषेक करना और पवित्र आत्मा आप अपनी राह पर हमें चलाना। यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना करते है। आमेन।
Psalm 91
हमारा अंग्रेजी ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे