Nachunga Gaunga Paglo K Saman Lyrics
नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समान
होश में ना रहूंगा मेरा राजा है महान
नाचूंगा खोके अपना स्वाभिमान
अरे लोग कहे इसे मूर्खता पर गाऊंगा मेरा राजा है महान
न न ना ना ना ना
यह सवाल लोगो के मन में आता है। इस की बहुत से वजह है
मुझे अब पवित्र आत्मा से भर जाना है। पवित्र आत्मा मेरा सहायक है और वोही मुझे मदद करेगा हर पल और हर समय। यीशु मसीह मेरा राजा है और मेरा राजा है महान।
हमें अपना स्वाभिमान खो के नाचना है। दाऊद राजा था लेकिन उसने अपने स्वाभिमान को एक तरफ किया और पुरे उत्साह के साथ परमेश्वर के लिए नाचने लगा। यही बात है की परमेश्वर ने उसे बहुतायत से आशीषित भी किया।
लोग हमें मुर्ख समझेंगे पागल समझेंगे लेकिन वचन में लिखा है की परमेश्वर ने ज्ञानवानों को लज्जित करने के लिए मूर्खो को चूना है। और परमेश्वर का धन्यवाद हो की उसने हमें चूना।
प्रार्थना
प्रभु में आप का धन्यवाद देता हुआ की आपने इस सुन्दर गीत को सिखने , समझने और गाने का मौका दिया। प्रभु आप हमे आप की उपस्थित में नाचने और गाने का मौका देते हो इसलिए आप का धन्यवाद। नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समान Lyrics को बांटने का अवसर दिया इसलिए धन्यवाद। सारा आदर और महिमा आप को मिले। प्रभु यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना करते है आमे न।
Psalm 91
हमारा अंग्रेजी ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
रिहाना ट्वीट आख़िरकार पूरी दुनिया में रिहाना ट्वीट की वजह से भारत देश में चल… Read More
फिरसे वो आग बरसा दे Lyrics फिरसे वो आग बरसा देफिरसे तूफान आने देतेरी महिमा… Read More
तू बढ़े में घटु Lyrics तेरे नाम के लिये जिये हमतू बढ़े में घटुमेरे जीवन… Read More
भजन संहिता-५०:१४-१७१४ परमेश्वर को धन्यवाद ही का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिये अपनी मन्नतें… Read More
सो तुम मुझे किस के समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूं? उस पवित्र का… Read More
९ और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी… Read More
View Comments