Tu Bade Mein Ghatu Lyrics
तेरे नाम के लिये जिये हम
तू बढ़े में घटु
मेरे जीवन से महिमा तुझे मिले
स्तुति यो के बीच मे विराजमान प्रभु
तू बढ़े में घटु
येशु नाम मे है चंगाई
येशु नाम मे है रिहाई
येशु नाम मे है सच्चाई
येशु नाम मे है भलाई
तू बढ़े में घटु
तू मेरा है
में तेरा हु
है खुदा मेरे खुदा
मेरा जीवन तेरा खुदा
तू बढ़े में घटु
हमें यीशु मसीह के नाम के लिए जीना है क्यूंकि बाइबिल केहती है की यीशु का नाम सबसे महान नाम है और हर एक घुटना यीशु मसीह के नाम के आगे टिकेगा।
यूहन्ना ३ : ३० में लिखा है की अवश्य है की वो बढे और में घटु और इसीलिए हम सब लोग मिलके इस गीत में गाते है के तू बढ़े में घटु।
हमें हमारे जीवन में प्रभु यीशु को बढ़ने देना है और हमें अपने आप को घटाना है। इस वजह से हमारे जीवन में सिर्फ और सिर्फ प्रभु यीशु मसीह की योजनाए जो भले की है वह पूर्ण होगी।
हमारे पुरे जीवन से , हमारी सारी सोच, विचार, भावना से और जो कुछ भी हम करते है उन सारी बातो से सिर्फ परमेश्वर को महिमा मिलनी चाहिये। हमें हमारा जीवन परमेस्वर को सौंपना है।
हमारा परमेश्वर स्तुतियों के बीच में विराजमान है। वोह स्तुति के योग्य है और हम उसकी आराधना और प्रशंसा करते है। यीशु मसीह स्वर्गीय पिता के दाहिनी और बैठे है। वही आदि और अंत है।
प्रभु यीशु मसीह हमारा खुदा है। हमारा जीवन प्रभु यीशु मसीह के लिए समर्पित है। क्यूंकि वह राजाओ का राजा और प्रभुओ का प्रभु है।
प्रभु यीशु मसीह आपने हमें तू बढ़े में घटु Lyrics को सिखने और समझने का मौका दिया इसलिए में आप का धन्यवाद देता हु। यह बात सच है और हम सब चाहते है की हमारी जिंदगी में हो जाए के तू बढ़े में घटु और मेरे जीवन से सिर्फ और सिर्फ तुझे महिमा मिले। यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना करते है आमेन।
Psalm 91
हमारा अंग्रेजी ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
रिहाना ट्वीट आख़िरकार पूरी दुनिया में रिहाना ट्वीट की वजह से भारत देश में चल… Read More
फिरसे वो आग बरसा दे Lyrics फिरसे वो आग बरसा देफिरसे तूफान आने देतेरी महिमा… Read More
नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समान Lyrics नाचूंगा गाऊंगा पगलों के समानहोश में ना रहूंगा मेरा… Read More
भजन संहिता-५०:१४-१७१४ परमेश्वर को धन्यवाद ही का बलिदान चढ़ा, और परमप्रधान के लिये अपनी मन्नतें… Read More
सो तुम मुझे किस के समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूं? उस पवित्र का… Read More
९ और उस ने मुझ से कहा, मेरा अनुग्रह तेरे लिये बहुत है; क्योंकि मेरी… Read More
View Comments